News Section

Redmi A1+ हुआ भारत मे लांच | जाने फोन की कीमत और फिचर्स

Redmi A1+ हुआ भारत मे लांच | जाने फोन की कीमत और फिचर्स


Redmi A1+ : Xiaomi ने भारत मे अपना नया स्मार्टफोन Redmi A1+ को लांच कर दिया है यह एक बजट स्मार्टफोन है यह फोन क्लीन Android experience के साथ लाया गया है  इस फोन मे डुअल AI कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ मे फोन मे 5000 Mah की दमदार बैटरी भी दी गई है आयिए जानते है फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशं के बारे मे 

Redmi A1+ price : Redmi A1+ फोन के 2 Gb RAM और 32 Gb इंटरनल स्टोरेज की कीमत 7,499 रूपये और 3 Gb RAM और 32 Gb इंटरनल स्टोरेज की कीमत 8,499 रूपये है | यह फोन तीन रंगों मे पैश हुआ है जिसमे लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर  है | यह फोन के दोनो मॉडल flipkart और कंपनी की  आधिकारिक वेबसाइट पर 17 October दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा | Redmi इस फोन पर दिवाली ऑफर भी दे रहा है फोन पर 500 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके कारण 2Gb रैम और 32Gb इंटरनल स्टोरेज की कीमत 6,999 रूपये और 3Gb रैम और 32Gb इंटरनल स्टोरेज की कीमत 7,999 रूपये हो जाएगी | ये ऑफर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध है | जबकि Flipkart पर paytm wallet के जरिये फोन पर 100 रूपये का कैशबैक मिल रहा है 

 Redmi A1+ Specification :  


डिस्प्ले : इस फोन मे 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 1600 x 720 pixels रिजॉल्यूशन और 120 Hz टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है 

प्रोसेसर : इस फोन मे media tek helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है 

रैम और स्टोरेज : इस फोन के 2 Gb RAM और 32 Gb इंटरनल स्टोरेज और 3 Gb RAM और 32 Gb इंटरनल स्टोरेज मॉडल आये है 

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मे 8 mega pixel का डुअल AI  कैमरा सेटअप दिया गया है वही सेल्फी के लिए फोन मे 5 mega pixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है 

ओएस : यह फोन को Android 12 Go एडिशन के साथ लांच किया है 

बैटरी : इस फोन मे 5000 Mah की दमदार बैटरी दी गई है जो 10W वॉट चाजिंग को स्पोर्ट करता है

डिज़ाइन : इस फोन मे Leather Texture डिज़ाइन दिया है

नेटवर्क : यह फोन 4G और 3G नेटवर्क पर काम करता है वही अन्य फिचर्स की बात करे तो फोन मे डुअल सिम,ब्लूटूथ, वाईफाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm जैसे फिचर्स शामिल है