News Section
- Home
- News Section
.jpg)
Nokia G60 5G हुआ लांच | जाने फोन की कीमत और फीचर्स के बारे मे
Nokia G60 5G - Nokia ने अपना नया स्मार्ट फोन Nokia G60 5G लांच कर दिया है यह एक बजट स्मार्टफोन है यह फोन 50 mega pixel के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और साथ मे 4500 mah की दमदार बैटरी दी गई है आयिए जानते है इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशं के बारे मे
Nokia G60 5G price in India :
इस Nokia मोबाइल फोन को सिंगल वेरिएंट मे उतारा गया है Nokia G60 5G एक डुअल सिम के साथ eSim तकनीक को सपोर्ट करता है यह भारत मे 1 November से 7 November तक आधिकारिक Nokia वेबसाइट और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है Nokia G60 5G के 6Gb RAM और 128Gb स्टोरेज वरिएंट की कीमत 29,999 रूपये है Nokia G60 5G को ब्लैक और आइस कलर मे पैश किया गया है वही फोन के साथ मिलने वाले आफर्स की बात करे तो कंपनी इस फोन के साथ 3599 रुपये की कीमत वाले Nokia वायर्ड बडस् फ्री दे रही है बता दे कि ये एक लिमिटड पीरियड ऑफर है
Nokia G60 5G Specification -
डिस्प्ले : इस फोन मे 6.58 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमे 120 Hz रिफ्रेश रेट , फुल एचडी प्लस रिजाॅल्यूशन (1080 x2400 pixels) और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज : इस फोन मे Spandragon 695 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है साथ मे 6Gb RAM और 128 Gb इंटरनल स्टोरेज दी गई है
Nokia G60 5G कैमरा -
फोटोग्राफी के लिए फोन मे बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 mega pixel प्राईमरी कैमरा, 5 mega pixel का आल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 mega pixel का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है वही सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 8 mega pixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है
बैटरी : इस फोन मे 4500 mah की दमदार बैटरी दी गई है जो 20w वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है वही कनेक्विविटी फीचर्स की बात करे तो इसमे ब्लूटूथ 5.1 ,3.5mm जैक, टाइप सी पोर्ट और डुअल बैंड वाईफाई जैसे फीचर्स शामिल है