News Section
- Home
- News Section
.png)
Motorola moto G72 भारत मे हुआ लांच | जाने कीमत और फिचर्स
Motorola moto G72 भारत मे हुआ लांच | जाने कीमत और फिचर्स
Motorola ने भारत मे moto G72 स्मार्ट फोन को लांच कर दिया है | यह एक बजट स्मार्ट फोन है| इस फोन मे 108 mega pixel कैमरा सेंसर के साथ poled पैनल और 10 बिट की डिस्प्ले दी गई है | साथ मे दमदार 5000 mah की बैटरी दी गई है | आयिए जानते फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे मे
Moto G72 Price In India :
भारत मे moto G72 के 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरियट की कीमत 18,999 रूपये रखी गई है इस फोन की ब्रिकी 12 October से flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी | आफर्स की बात करे तो कुछ चुनिंदा बैंकों के काडर्स पर आपको 1000 रूपये इंस्टेट डिस्काउंट और वही पुराना फोन बदलने पर 3000 रूपये कि Exchange डिस्काउंट मिलेगा | जिसके बाद इस फोन की कीमत होगी 14,999 रूपये | इस स्मार्ट फोन को मेटोराइट ग्रे और पोलर ब्लू कलर मे उपलब्ध कराया गया है |
Moto G72 Specification :
डिस्प्ले :इस फोन मे 6.6 फुल एचडी प्लस poled डिस्प्ले दी गई है | जिसका स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Hz , टच सैपंलिग रेट 576 Hz है |
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्ट फोन के बैक पैनल पर टि्पल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 108 mega pixel का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 mega pixel आल्टा् वाइड एंगल कैमरा और 2mega pixel मेक्रो कैमरा सेंसर है | और सेल्फी के लिए फोन मे 16 mega pixel का कैमरा दिया गया है |
साफ्टवेयर : यह स्मार्ट फोन Android 12 पर काम करता है
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज : इस फोन मे media tek helio G99 प्रोसेसर के साथ 6 GB रैम और 128 GB की स्टोरेज दी गई है
बैटरी : इस फोन मे 5000 mah की दमदार बैटरी दी गई है | जो 33W वॉट टरबो फास्ट चाजिंग सपौर्ट करती है | कनेक्टिविटी के लिए moto G72 मे 4G LTE, wifi, ब्लूटूथ, Gps के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है |