News Section

Moto E22s हुआ लांच | जाने फोन की कीमत और फिचर्स के बारे मे

Moto E22s हुआ लांच | जाने फोन की कीमत और फिचर्स के बारे मे


Motorola ने भारत मे अपना नया स्मार्ट फोन moto E22s को लांच कर दिया है यह एक बजट स्मार्ट फोन है  इस फोन मे मीडियाटेक चिपसेट दिया है और साथ ही इसमे डुअल कैमरा सेटअप और 5000 mah की दमदार बैटरी दी गई है आयिए जानते है फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशं के बारे मे 

Moto E22s Price : 


Moto E22s को दो कलर मे पैश किया गया है एक आर्कटिक ब्लू और दूसरा इको ब्लैक | इस फोन की कीमत 8,999 रूपये रखी गई है यह फोन Flipkart पर 22 October से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा | 

Moto E22s Specification : 


डिस्प्ले : इस फोन मे 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी  डिस्प्ले है जो एचडी प्लस (1600x720 pixels) रिजाॅल्यूशन के साथ आती है 

प्रोसेसर : इस फोन मे media tek helio G37 octa core  प्रोसेसर लगाया है

ओएस : यह फोन Android 12 के साथ लांच हुआ है 

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 16 Mega pixel का मेन बैक कैमरा और 2 Mega pixel का दूसरा डेप्थ कैमरा फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है वही सेल्फी के लिए फोन मे 8 Mega pixel का फ्रंट मे कैमरा दिया गया है 
 
रैम और स्टोरेज : इस फोन मे 4Gb RAM और 64 Gb इंटरनल स्टोरेज दी गई है

बैटरी : इस फोन मे 5000 mah की दमदार बैटरी दी गई है वही कनेक्टिविटी के लिए moto e22s मे 4G ,डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm जैक जैसे फिचर्स शामिल है |